भारत दौरे के लिए रवाना हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, जानिए क्यों अहम माना है दौरा ?

13

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आज यानी गुरुवार को भारत दौरे पर गोवा पहुंचे रहे है, जहां बिलावाल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होंगे. गौरतलब है कि पाकिस्ताानी विदेश मंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब दोनो देशों के बीच बातचीत ठीक दौर में नही है. बता दें कि  पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है. इसके पहले 2011 में पाकिस्तान (Pkaistan) की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत आई थीं.

बिलावल भुट्टो ने खुद ट्टीट कर दी जानकारी

गौरतलब है कि इस बात की जानकारी खुद विदेश मंत्री ने ट्टीट के जरिए दुनिया को दी. बिलावल ने लिखा, “मैं गोवा के रास्ते में हूं, वहां पहुंचकर SCO समिट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अपनी इस यात्रा के दौरान जो कि विशेष रूप से SCO पर केंद्रित है, वहां मैं मित्र राष्ट्रों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं.”