फिर भिड़े रुस-यूक्रेन

37
Russia-Ukraine clash
Russia-Ukraine clash

Russia-Ukraine clash:रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर नजर आ रहा है। इस दौरान उनके राजनयिक प्रतिनिधियों के बीच सरेआम मारपीट भी होने लगी है। दरअसल, तुर्की की राजधानी अंकारा में ब्लैक सी इकोनमिक कम्यूनिटी की बैठक में पहले रूसी प्रतिनिधि ने वहां लगे यूक्रेन के झंडे को फाड़ा और फिर दोनों देशों के प्रतिनिधि भिड़ गए।

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब दोनों देशों के राजनेताओं पर भी साफ देखने को मिल रहा है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला – Russia-Ukraine clash

बता दें कि, वीडियो में यूक्रेनी संसद ओलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की ने रूसी डिप्लोमेट को घूंसा मारते हुए देखा जा सकता है। ये घटना तब हुई जब, दोनों देश के प्रतिनिधि तुर्किए की राजधानी अंकारा में एक सम्मेलन में पहुंचे हुए थे।

हालांकि, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेन के झंडे को पहले हाथों से छीन लिया, जिसके बाद यूक्रेनी प्रतिनिधि गुस्‍से में रूसी प्रतिनिधि के पीछे जाते हैं और उनके मुंह पर मुक्‍का जड़ देता हैं।

इसके बाद कुछ अन्य अधिकारियों द्वारा रूसी प्रतिनिधि को रोका जाता है. हालांकि, इस दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधि अपना झंडा वापस ले लेते हैं. फेसबुक पर घटना का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने यूक्रेनी में लिखा: “हमारे झंडे से हाथ दूर रखो।”

हालांकि, मौके पर मौजूद वहां लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए।

व्‍लादिमीर पुतिन पर ड्रोन अटैक

दरअसल, हाल ही में एक दिन पहले ही क्रेमलिन में रूपी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन पर ड्रोन अटैक हुआ, जिसके बाद यूक्रेन-रूस के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। हालांकि, यूक्रेन ने ड्रोन अटैक की घटना से इनकार किया।

बता दें कि ब्लैक सी इकोनॉमिक कम्युनिटी का गठन 30 साल पहले हुआ था और रूस और यूक्रेन दोनों इसके सदस्य हैं। इसका उद्देश्य “काला सागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि की दिशा में काम करना” है। हालांकि, इससे उलट रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि ही इसमें हिंसा करते नजर आए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान कंगाल, बिलावल ‘बेहाल’!

– Tarannum Rajpoot