MI vs GT: मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हराया

13
MI vs GT
MI vs GT

MI vs GT: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन और आईपीएल 2023 टेबल-टॉपर्स गुजरात टाइटंस को हराकर नंबर 3 पर पहुंच गई और प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ में बनी रही। MI की विशाल जीत की पटकथा सूर्यकुमार यादव ने लिखी, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक मात्र 49 गेंदों पर पूरा किया।