भोपाल: आज नेशनल लोक अदालत, हजारों प्रकरणों का होगा निराकरण

12
भोपाल
आज नेशनल लोक अदालत, हजारों प्रकरणों का होगा निराकरण

भोपाल: 13 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।जिला न्यायालय भोपाल और बैरसिया में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इसमें 72 हजार से अधिक प्रकरण रखे जाएंगे, जिनका आपसी सहमति और सुलाह से निराकरण होगा।
जिला प्रधान न्यायाधीश मनोज श्रीवास्तव, आयुक्त पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने जिला न्यायालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर नेशनल लोक अदालत का भोपाल में शुभारंभ किया।