E-mail के जरिए दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

14
अमृता स्कूल
दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली: साऊथ दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की घमकी मिली है. ये धमकी स्कूल प्रशासन को सुबह मेल के जरिए दिया गया. फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने स्कूल को खाली करा लिया है. उसी दौरान बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया है. फ़िलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढें: सुरिंदर चौहान होंगे शिमला नगर निगम के नए मेयर, उमा काशुल: उप मेयर