रूस-यूक्रेन जंग में क्रीमिया में चार यूक्रेनी ड्रोन हुए तबाह

16
Russia-Ukraine War
Smoke rises over a fuel tank following an alleged drone attack in Sevastopol, Crimea, April 29, 2023. REUTERS/Stringer

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रही घमासान जंग में यूक्रेन ड्रोन को मार गिराया है. यूक्रेन ने रात में ड्रोन से हमले किए थे. लेकिन क्रीमिया के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने चारों ड्रोन को तबाह कर दिया. जानकारी मिली है कि इस हमले में अब तक किसी खास जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश को कट्टरपंथी ताकतों से मुक्त कराना पुलिस प्रशासन का दायित्व : कमलनाथ