आज सिद्धारमैया कर्नाटक सीएम पद का शपथ लेंगे, कमल हसन होंगे शामिल

16
Today Siddaramaiah will take oath as Karnataka CM
आज सिद्धारमैया कर्नाटक सीएम पद का शपथ लेंगे

आज कर्नाटक में सीएम पद शपथ समाहरोह होने वाला है. सिद्धारमैया कर्नाटक सीएम पद का शपथ लेने वाले है. शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस के 8 विधायक भी मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार केके जॉर्ज, परेश्वर, सतीश जारकिहोली, जमीर अहमद और केएच मुनियप्पा मंत्री पद के लिए शपथ लेने वाले है. आपको बता दें कि शपथ समाहरोह के लिए कल सिद्धारमैया और शिवकुमार राहुल-प्रियंका गांधी को निमंत्रण देने दिल्ली गए थे. इसके साथ ही समारोह में कांग्रेस की कईं नेताएं शामिल होंगे. सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि फिल्म जगत के महानायक कमल हसन भी  समाहरोह में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढें: सिद्धारमैया सीएम बनने के बाद पांच गारंटी के वादे को लागू करने का किया ऐलान