PM मोदी जापान दौरे पर जापानी लेखक तोमियो की तारीफ की

89
PM Modi praised Japanese writer Tomio
PM मोदी जापान दौरे पर जापानी लेखक तोमियो की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी 3 देशों के दौरे पर है. कल इस दौरे की शुरुआत जापान से की थी.जहां हिरोशिमा में आयोजित G-7 समिट में हिस्सा लिए. हिरोशिमा पहुँचते ही भारतियों ने पीएम मोदी का स्वागत वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाकर किए. आज मोदी जापानी लेखक तोमियो मिजोकामी से मुलाकात कर कहा कि “हिरोशिमा में मुझे प्रोफेसर तोमियो से वार्तालाप करके खुशी हुई है. तोमियो ने जापान में भारतीय संस्कृति और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी अच्छा प्रयास किए है.

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया