CBI दफ्तर में हुई समीर वानखेड़े की पेशी, भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूछताछ

13
Sameer Wankhede produced in CBI office
CBI दफ्तर में हुई समीर वानखेड़े की पेशी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनर अधिकारी रहे समीर वानखेड़े आज सीबीआई के दफ्तर पहुंच चुके है. वानखेड़े से आर्यन खान और भ्रष्टाचार से जुड़े केस पर पूछताछ की जाएगी. वानखेड़े पर सीबीआई का आरोप है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए घुस की मांग की थी. ये ही आरोप लगा कि आर्यन खान से जुडी जानकारी अपने सीनियर को नहीं दी थी. इससे पहले NCB ने 18 मई को वानखेड़े को दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढें: आज सिद्धारमैया कर्नाटक सीएम पद का शपथ लेंगे, कमल हसन होंगे शामिल