पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो ने कश्मीर में होने वाली जी-20 को लेकर फिर उगला जहर

12

पाकिस्तान के विदेश मंत्री भिलावल भुट्टो ने एक बार फिर कश्मीर में होने वाली जी-20 को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है. भुट्टो जरदारी ने रविवार को कहा कि कश्मीर में जी20 बैठक आयोजित करके भारत ‘कश्मीर के लोगों की आवाज को दबाने’ में सफल नहीं होगा. गौरतलब है कि 22 से 24 मई तक कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 समूह की बैठक होने जा रही है.

बता दें कि भारत ने पिछले साल दिसंबर में जी20 की साल भर की अध्यक्षता ग्रहण की थी और अब यह सितंबर की शुरुआत में नई दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान ने कश्मीर में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित करने के नई दिल्ली के फैसले पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है और इसे ‘स्वयं सेवी चाल’ कहा है.