सत्येंद्र जैन की जेल में बिगड़ी तबीयत, वजन 35 किलो घटा

20
Satyendra Jain's health deteriorated in jail
सत्येंद्र जैन की जेल में बिगड़ी तबीयत

Satyendra Jain Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में करीब 1 साल से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है. जैन की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है. पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जेल में उनकी वजन 35 किलो घटी है. वह अब कंकाल की तरह दिखने लगे है. आगे उन्होंने कोर्ट से कहा कि इस मामले पर विचार करने की जरुरत है. काफी दिनों से उनकी तबियत सही नहीं चल रही है.

एक साल से जेल में बंद है जैन

आपको बता दें कि सीबीआई ने 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था. इस एफआईआर में उन्हें धन शोधन मामले में करीब एक साल पहले हिरासत में लिया गया था. साल 2022 में निचली अदालत ने ED द्वारा जैन, उनकी पत्नी और चार फर्मों सहित आठ अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर आरोप पत्र को संज्ञान में लिया था.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च सम्मान