PM मोदी पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

18
PM Modi leaves for Australia from Papua New Guinea
PM मोदी पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी का पापुआ न्यू गिनी का दौरा समाप्त हो चूका है. पीएम पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके है. मोदी सिडनी में कल भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले है. पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी से रवाना होते समय दो अज्ञात लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया. मोदी ने दोनों लोगों के हाथ पकड़कर उन्हें आशीर्वाद दिया. पीएम मोदी अभी 3 देशो के दौरे पर है. मोदी G-7 सम्मेलन के लिए तीन देशों के दौरे पर है. जहां उन्होंने अपना दौरा जापान से शुरू किया फिर पापुआ न्‍यू गिनी गए और अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके है.

ये भी पढ़ें: आज श्रीनगर में 3 बजे होगी G-20 की बैठक, 17 देश होंगे शामिल