जी-20 सम्मलेन की बैठक शुरू, पहले सत्र में पर्यटन के विकास पर बातचीत

18
G-20 conference meeting begins
जी-20 सम्मलेन की बैठक शुरू

G-20 Summit Update: जी-20 सम्मलेन की बैठक शुरू हो चुकी है. पहले सत्र में पर्यटन के विकास पर बातचीत की जाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान अभिनेता राम चरण ने ऑस्कर अवॉर्ड पुरस्कृत नाटू-नाटू गाने पर डांस किया. साथ ही उन्होंने कश्मीर की तारीफ कर कहा कि कश्मीर बहुत खूबसूरत राज्य है, G20 सम्मेलन के लिए सबसे अच्छी जगह चुनी गई है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए है. इस बैठक में कुल 17 देश शामिल हुए. खबर है कि चीन- तुर्किए-सऊदी अरब शामिल नहीं होंगे. ये बैठक डल झील के तट पर शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित की गई है. टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की ये मीटिंग 22-24 मई तक चलेगी. G-20 की आखिरी बैठक जून में गोवा में होगी.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक कैबिनेट बैठक में 5 वादे बने कानून, हजारों करोड़ों का बजट