मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों है? जाने मोदी कितने लोकप्रिय है ऑस्ट्रेलिया में

16
PM Modi on Australia visit
मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा

PM Modi in Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों के दौरे पर है. कल वे एम पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे. मोदी आज सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले है. मोदी ने बताया की वे ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया डायरेक्ट, भारत और ओपेन इंडो-पैसिफिक के पक्ष में हैं.

3 देशों के यात्रा पर क्यों है मोदी

ऑस्ट्रेलिया का यात्रा मोदी का पहले से ही योजना में शामिल था. पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज से मिलेंगे. फिर सिडनी के ओलंपिक पार्क के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वे 20 हजार से भी ज्यादा भारतियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज मोदी के लिए एक डिनर आयोजित करेंगे. इस डिनर में डेप्लोमेसी में दोनों नेता इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते दखल पर रोक लगाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. मोदी के इस दौरे पर सिडनी के एक जगह का नाम लिटल इंडिया रखा जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया मेें लोकप्रिय है मोदी

ऑस्ट्रेलिया के लोग पीएम मोदी को काफी पसंद करते है. जब मोदी जान मोदी पापुआ न्यू गिनी का दौरा खत्म कर सिडनी पहुंचे, तो वहां उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. वहां लोगो ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया. लोग मोदी को देखन के लिए बहुत बेकरार थे. मोदी-मोदी के नारे और भीड़ को देखकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी टेंशन में हैं. क्वाड की मीटिंग में एल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को मैनेज करना बहुत मुश्किल है. लोग चाहते है कि इस कार्यक्रम में मोदी खुद शामिल हो. सिडनी में होने वाले प्रोग्राम पहले से ही 20 हजार टिकट बुक हो चुकी है. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए लोग गाड़ियों और चार्टर्ड प्लेन से सिडनी आ रहे है.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में फिर लगा कर्फ्यू, ताजा हिंसा की खबरें!