पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिर पर हुए हमलें का मुद्दा उठाया, कहा- हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे

15
पीएम मोदी
पीएम मोदी

PM Modi in Australia: पीएम मोदी 3 देशों के दौरे पर है. कल उन्होंने सिडनी के एक स्टेडियम में भारतियों को संबोधित किया. आज पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा का आखिरी दिन है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हमला का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मंदिरों में होने वाले हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंदिर पर होने वाले हमलों की गतिविधियों पर हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस खूबसूरत रिश्तों पर अपने कोई विचारों या एक्शन से घातक पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है. आगे वे कहते है कि ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने मंदिर के मुद्दे को हर संभव कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

पीएम मोदी ने दिया निमंत्रण

पीएम मोदी ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस को भारत आने का निमंत्रण दिए है. मोदी कहते है इस खास अवसर पर आपको क्रिकेट के साथ-साथ दिवाली की चमक और धूम-धाम देखने को मिलेगी.

चार बार हुए मंदिर पर हमला

मार्च में ब्रिस्बेन के एक हिंदू मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर कुछ खालिस्थान समर्थकों ने हमला किया था. इससे पहले भी तीन बार मंदिर पर हमला हो चुकी है. पीएम मोदी की ये बातचीत भारतीय समुदाय को संबोधित करने के एक दिन बाद हुई है. इस बातचीत में अल्बनीज भी मौजूद रहे.

ये भी पढें: 2000 के नोट बैंक में बदलने गए लोगों में अफरा-तफरी