Aryan Khan Case: आज CBI में पेश नहीं होंगे वानखेड़े

16
आज CBI में पेश नहीं होंगे वानखेड़े
आज CBI में पेश नहीं होंगे वानखेड़े

समीर वानखेड़े CBI ने BKC दफ्तर होने के लिए कहा गया था. लेकिन खबर मिली है कि आज वे दफ्तर में पेश नहीं होंगे. आर्यन खान के ड्रग्स केस में 25 करोड़ की फिरौती मांगने को लेकर CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया था. समीर वानखेड़े की ये तीसरी बार CBI में पेशी थी. इससे पहले वानखेड़े 20 मई को सीबीआई दफ्तर आए थे जहां उनसे 5 घंटों तक पूछताछ हुई. इन पांच घंटो में सीबीआई ने 15 से भी ज्यादा सवाल पूछे थे.

ये भी पढें: CSK vs GT: गुजरात को 15 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचीं