सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर, LNJP अस्पताल में शिफ्ट

15
सत्येंद्र जैन LNJP अस्पताल शिफ्ट
सत्येंद्र जैन LNJP अस्पताल शिफ्ट

दिल्ली के पूर्व स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में गिरने की वजह से उनकी हालत गंभीर है. अभी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. सुबह गिरने की वजह से उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां उनकी हालत और गंभीर हो गई जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. बाथरूम में गिरने की वजह से जैन की रीढ़ की हादी में चोटें आई है.

सत्येंद्र जैन इससे पहले भी बाथरूम में गिरने की वजह से अस्पताल भेजा गया था. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने सत्येंद्र जैन की जांच कर बताया कि उनके शरीर के सभी जरुरी अंग सही से काम कर रहे है. आप नेता ने जैन के कमर, पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें: खुदरा महंगाई और कंपनियों के तिमाही नितीजे से तय होगी बाजार की चाल