राजस्थान के टोंक में तूफान ने ली 10 लोगों की जान

18
राजस्थान के टोंक में तूफान
राजस्थान के टोंक में तूफान

राजस्थान के टोक जिले में कल रात आंधी-तूफान का कहर बरपा है. तूफान की वजह से अलग अलग हादसे हुए है, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई. धन्ना तलाई इलाके में मदरसे की दीवारें एक घर पर गिर गई. दिवार गिरने से मकान के अंदर सो रहे लोगों की जान चली गई. वहीं उनियारा में 1, निवाई में 3, मालपूरा में 2 और टोडारायसिंह मे 1 की मौत हो गई.

ये भी पढें: जापान में गोलीबारी और चाकूबाजी में हुई 3 लोगों की मौत