जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद अब क्या होगा पहलवानों का अगला एक्शन प्लान, जानिए

16
Wrestlers protest
Wrestlers protest

Wrestlers protest : देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बीते दिन भारी बवाल के बाद प्रदर्शन स्थन से हटा दिया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. इसके साथ ही पुलिस ने विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

Wrestlers protest : नए संसद भवन के उद्घाटन पर धरना

गौरतलब है कि पहलवानों ने नए संसद भवन के बाहर उस वक्त धरना प्रदर्शन दिया जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जब पहलवानों ने संसद तक मार्च निकालने की कोशिश की, तभी दिल्ली पुलिस ने उनके साथ कथित बदतमीजी की. कुछ देर बाद पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया और इसके बाद जंतर मंतर पर धारा 144 लागू कर दी. हालाकि, देर शाम तक पहलवानों को रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : CSK vs GT: बारिश के कारण नहीं हो पाया फाइनल, अब रिजर्व डे पर होगा मैच

इस पूरे घटानक्रम के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से पहलवानों के खिलाफ FIR  दर्ज  कर ली गई है. बता दें कि  दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत प्रदर्शनकारियों और धरने का आयोजकों पर एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें : उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज