अपनी ही गर्लफेंड की हत्या करने वाला आरोपी साहिल यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार

15
GF MURDER
GF MURDER

GF MURDER : देश की राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में अपनी ही गर्लफ्रैंड पर चाकू से 40 वार करने वाले आरोपी साहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरप्तार कर लिया है. बता दें कि युवक ने अपनी गर्लफेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. आरोप है कि साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इस विवाद में हैवान बने साहिन ने साक्षी पर चाकू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर दिए थे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी तस्वीरें (GF MURDER )

बता दें कि इस पूरी घटना की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि साक्षी पर वार कर रहे साहिल को एक युवक रोकने की भी कोशिश करता है, लेकिन आरोपी के सिर पर ऐसी वहशत सवार थी कि उसने युवक को दूर भगा दिया. तो वहीं इस मामले पर एडीसीपी आउटर-नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा कि लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन कब से जानते थे यह जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें : कैब से सफर करने वालों के लिए इस कंपनी ने दिया अपने ग्राहकों को NO CANCELLATION का ऑफर

ये भी पढ़ें : जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद अब क्या होगा पहलवानों का अगला एक्शन प्लान, जानिए