40 बार चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला और मौत के घाट उतार दिया

14
40 बार चाकू से गोदा
40 बार चाकू से गोदा

Sakshi Murder: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक हमलावर ने नाबालिग लड़की को सरेआम चाकू से हमला किया और फिर एक भारी पत्थर से कुचकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी की पहचान साहिल नाम से हुई है और मृतक नाबकिग की पहचान साक्षी के नाम से की गई है. बताया जा यह है कि लड़की और आरोपी दोनों दोस्त थे. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, इतने में साहिल ने साक्षी पर चाकू से 40 बार वार किया फिर एक पत्थर से कुचकर मार डाला. हैरान करने वाली बात ये है की ये जब वाक्य तब किसी ने बिच-बचाओ नहीं किया. आरोपी मौके पर फरार हो गया. नाबालिग को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

साक्षी को मारने की वजह

इस हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि साक्षी और साहिल दोनों रिलेशनशिप में थे. कुछ दिन पहले ही दोनों में किसी चीज को लेकर मनमुटाव हुआ था. इसी खुन्नस में साहिल ने साक्षी को मौत के घाट उतार दिया. सीसीटीवी फुटेज में जब साहिल साक्षी पर वार कर रहा था तो उस दौरान एक युवक ने उसे बचने की कोशिश की लेकिन साहिल पर इतना खून सवार था कि उसने उस युवक को दूर भगा दिया.

साक्षी के सर पर चाकू से वार किया फिर 40 बार गोदने के बाद साक्षी लहूलुहान होकर निचे गिर पड़ी. फिर इतने में मन नहीं भरा तो नाली ढकने वाला एक पत्थर उठाकर कुचल डाला. फिर मौके पर आरोपी फरार हो गया.घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतका के परिजनों को सुचना दे दी है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है. फलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पता चला है कि आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया है.

”LG साहब कुछ कीजिए”- केजरीवाल

इस मामले पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के LG को घेर लिया है. एक ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग लड़की पर चाकू से वार कर बेहरहमी से हत्या कर दी है. यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी खुलेआम घूम रहा है, पुलिस से कोई डट नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था की आपकी जिम्मेदारी कुछ कीजिए

ये भी पढें: पीएम मोदी ने दी नॉर्थ ईस्ट लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात