साक्षी को 40 बार नहीं बल्कि 16 बार चाकू से वार हुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

17
साक्षी को 40 बार
साक्षी को 40 बार

Sakshi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में आज एक हत्यारे ने एक लड़की पर चाकू और पत्थर से मरकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर ही लड़की की मौत हो गई. फिलहात हत्यारा साहिल पुलिस की गिरफ्त में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि आरोपी साहिल ने मृतक साक्षी पर 40 बार नहीं बल्कि 16 बार वार किया था. पहले खबरों में ये पता चला था कि साक्षी पर 40 बार चाकू से वार किया गया था.

ये भी पढेंं: साक्षी का हत्यारा बुलंदशहर से गिरफ्तार, पुलिस की 6 टीमें जुटी