NIA ने चार लोगों को हिरासत में लिया, ‘मोदी को मारने की साजिश’ रच रहे थे

21
NIA ने चार लोगों को हिरासत में लिया
NIA ने चार लोगों को हिरासत में लिया

NIA Raid in Karnataka:  NIA की तीन राज्यों केरल, बिहार और कर्नाटक में कल रही छापेमारी के दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनलोगों को कर्नाटक के पुत्तूर जिले से गिरफ्तार किया गया है. संदिग्धों की पहचान फैजल अहमद तारिगुड्डे, मोहम्मद हारिस कुंबरा, सज्जाद हुसैन कोडिंबदी और समशुद्दीन कुरनाडका के रुप में हुआ है. इन लोगों को जुलाई 2022 में मोदी के बिहार दौरे पर जान से मारने की साजिश के सिलसिले में पकड़ा गया है.

ये भी पढें: नवादा में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत और पांच घायल