”बृजभूषण के गिरफ्तारी के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले” दिल्ली पुलिस सूत्र

13
बृजभूषण के गिरफ्तारी के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले
बृजभूषण के गिरफ्तारी के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों से अहम जानकारी मिली है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अभी तक हमें बृजभूषण के गिरफ्तारी का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि हम 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकता हैं । इसके अलावा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पोस्को एक्ट की धारा की तहत सात साल से कम की सजा है। जिसकी वजह से अधिकारी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकते है, और आरोपी न तो गवाह को प्रभावित कर रहा न सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा है।

आपको बता दें कि पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। अब तो पहलवान के मामले पर किसान संगठन ने पांच दिन का अल्टिमेटम दे दिया है।

ये भी पढें: बिना पहचान के 2000 नोट बदलने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा