महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत,13 मांगों को लेकर हो रही महापंचायत

14
महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत
महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज अलीगढ़ में होने वाले महापंचायत में शामिल होंगे. इस महापंचायत को राकेश टिकैत संबोधित करेंगे. महापंचायत टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर होगी. इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. कल एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने पंचायत स्थल का निरिक्षण किया. इससे पहले भी टप्पल की धरती पर किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर आंदोलन हुआ था. महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव के किसानों से बाते की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुँचने की अपील की जा रही है. आपको बता दें कि महापंचायत किसानों की 13 मांगों को लेकर की जा रही है. इसमें किसानों की 13 मांगों में बिजली मुफ्त, यमुना एक्सप्रेस-वे जमीन अधिग्रहण के तहत मुआवजे शामिल है.

ये भी पढें: पीएम मोदी ने अजमेर में जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर तंज कसा