नीतिश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे

11
LOK SABHA ELECTION
LOK SABHA ELECTION

LOK SABHA ELECTION : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. इसको लेकर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए 12 जून को पटना में बैठक भी रखी है. सीएम नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई प्रमुख विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेंगे, ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने इस बारे में जानकारी दी है.

बैठक में कई बड़े नेता लेंगे हिस्सा

बता दें कि इस बैठक में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए देश में विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. बिहार के मंत्री और जद (यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के विरोधी अधिकांश दलों के “अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक” में भाग लेने की संभावना है. तो वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा शिवसेना (यूबीटी) गुट में ‘असंतोष’ का दावा करने के बाद, संजय राउत ने फडणवीस को राज्य में सबसे “असंतुष्ट” राजनेता कहकर उन पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें : महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत,13 मांगों को लेकर हो रही महापंचायत

ये भी पढ़ें : मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने किया न्यायिक आयोग के गठन के साथ ही मुआवजे का ऐलान