विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होगी कांग्रेस, शिवसेना ने भी किया ऐलान

32
Opposition leaders Meeting
Opposition leaders Meeting

Opposition leaders Meeting  : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सामना करने के लिए अब सारी राजनीतिक पार्टियां एकजुट नज़र आ रही है. इसको लेकर अब सबसे ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सक्रिय नज़र आ रहे है. सीएम नीतिश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए 12 जून को बैठक बुलाई है जिसमें देश के अधिकतर राजनीतिक दलों को निमंत्रण भी भेजा गया है. तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इस बैठक में शामिल होने का ऐलान किया गया है. सूत्रों की माने तो  लेकिन इस बैठक में कोई बड़ा नेता शामिल नहीं होगा. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस बैठक की तारीफ बढ़ाने का अनुरोध किया था.

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र से सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने भी अपनी पार्टी के इस बैठक में शामिल होने का ऐलान किया था.

बैठक में ये पार्टियां होंगी शामिल

बता दें कि होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के साथ- साथ उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बताया कि नीतीश कुमार की बुलाई गई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी के चीफ शरद पवार जा रहे हैं. इसके अलावा बैठक का आईडिया तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दिया तो माना जा रहा है कि वो भी बैठक में जा रही हैं. इसको लेकर बिहार के मंत्री और जद (यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के विरोधी अधिकांश दलों के “अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक” में भाग लेने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : जंतर मंतर पर धरने से लेकर हरिद्वार की हरकी पौड़ी तक, जाने पहलवानों के साथ क्या क्या हुआ?

ये भी पढ़ें : रेलवे ने दी ‘वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट’ योजना के नियमों मे लाभदायक छूट