इंदौर के दौरे पर नेपाल के पीएम प्रचंड, सीएम शिवराज ने किया भव्य स्वागत

13
इंदौर के दौरे पर नेपाल के पीएम प्रचंड
इंदौर के दौरे पर नेपाल के पीएम प्रचंड

भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल प्रचंड इंदौर के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उनका पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया।

स्वच्छता के प्रतीक भारत के इंदोर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पकमल का तहे दिल से स्वागत किया। इस दौरान सीएम शिवराज भी अलग अंदाज में नजर आए। उन्होने नेपाली टोपी पहनकर नेपाल पीएम  का स्वागत किया।

ढोल नगाड़ों संग पीएम का स्वागत

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री प्रचंड के स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य तथा आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी।

मध्यप्रदेश में रह रहे नेपाल मूल के लोगों ने भी प्रचंड का स्वागत करने कि लिए हवाई अड्डे परिसर में पहुंचे थे जहां उन्होने प्रचंड का शानदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल, दोनों पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्वज थाम रखे थे।वहीं प्रधानमंत्री के इंदौर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सीएम ने कहा, ‘मैं भी नेपाली’

नेपाल के प्रधानमंत्री का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाली भेषभूषा में दिखे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा भी “नाऊ आई एम अ नेपाली” इसके साथ उन्होंने बताया कि पर्यटन को लेकर उनकी चर्चा नेपाल के पीएम से हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मीय व्यवहार से अभिभूत नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिले हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं।

ये भी पढ़ें इंदौर पहुंचे नेपाल पीएम प्रचंड, उज्जैन शहर को भव्य रुप से सजाया