संगम नहाने आए 9 लोग डूबे जिसमें 4 लोग सेफ, 3 लापता और 2 की मौत

18
संगम नहाने आए 9 लोग डूबे
संगम नहाने आए 9 लोग डूबे

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिलें के संगम तट पर एक गंभीर हादसा हुआ. तट पर नहाने करने आए 9 लोग डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ मौके पर पहुंचकर युवकों को बचा लिया. जिसमें से 4 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके बचा लिया गया जबकि 5 लोगों में से 3 लोग लापता है और 2 शक्स की मौत हो गई. ये सभी लोग संगम स्नान करने के नव पर सवार होकर आए थे. वोटोंग के दौरान अचानक तेज आंधी आई और नाव पलट गई. घटनास्थल पर पुलिस महकमें के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. रेस्क्यू के स्पेशल यूनिट की टीमें बुलाई गई हैं जो रेस्क्यू का काम कर रही है.

ये भी पढें: रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश की: अश्विनी वैष्णव