अवधेश हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, सजा सुनते ही मुख्तार ने पकड़ा माथा

13

अवधेश राय हत्याकांड में आरोपी बाहुुबली नेता को दोषी करार दिए जाने के बाद मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सोमवार को कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है.  अवधेश राज कांग्रेस नेता अजय राय के भाई हैं. कोर्ट का फैसला आने के बाद अजय राय ने कहा, “उन्हें 32 साल का इंतजार आज खत्म होने गया है और आज उनके भाई को न्याय मिल गया. जैसे ही कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार दिया, उसकी बेचैनी बढ़ गई. उसके चेहरे पर तनाव देखने को मिला. टेंशन के चलते उसने अपना माथा पकड़ लिया.

ये है पूरा मामला

दरअसल अवधेश राय की हत्या तीन अगस्त 1991 को हुई थी. तब अवधेश राज अपने छोटे भाई और वर्तमान कांग्रेस नेता अजय राय के घर के बाहर खड़े थे. उसी वक्त वहां मारुती वैन आई और उस वैन से काफी लोग बाहर निकले. उन लोगों ने अवधेश राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

32 साल पहले वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में हुई अवधेश राय की हत्या के पीछे चंदासी कोयला मंडी की वसूली और अवधेश राय की दबंगई हत्या की मुख्य वजह मानी जाती है. जानकारी के मुताबिक अवधेश राय बृजेश सिंह के करीबी थे और अपनी दबंग छवि के चलते चंदासी कोयला मंडी जहां मुख्तार अंसारी का एकछत्र राज चलता था. इस कोयला मंडी पर कब्जे के लिए ही मुख्तार अंसारी पर आरोप लगा कि उसने मंडी कब्जाने के लिए ही नंदकिशोर रूंगटा अपहरण और हत्याकांड को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें : ओड़िशा सीएम नवीन पटनायक की पहल, फंसे यात्रियों की घर वापसी के लिए शुरू निशुल्‍क बस सेवा