विरोध प्रदर्शन छोड़ने की खबर पर बोली साक्षी मलिक – ‘हां मैं अमित शाह से मिली थी…’

16

बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के विरोध के बीच साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया अपनी रेलवे की नौकरी पर वापस पहुंच गए है. लेकिन इसके साथ ही उनहोंने ये भी साफ कर दिया कि विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने साफ किया कि वे विरोध से पीछे नहीं हट रहे हैं. साक्षी मलिक ने सोमवार (5 जून) को कहा, “हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करें.”

इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा विरोध

साक्षी मलिक ने कहा कि  इंसाफ मिलने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा धरने से हटने की खबरों को गलत करार देते हुए कहा, “ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है, न हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर न चलाई जाए.” दरअसल, साक्षी मलिक को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सोमवार को बताया कि उन्होंने भारतीय रेलवे की अपनी नौकरी फिर से ज्वाइन कर ली है.