कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी आज, शाह-नड्डा समेत ये मंत्री होंगे शामिल

14
TOMAR DAUGHTER WEDDING
TOMAR DAUGHTER WEDDING

TOMAR DAUGHTER WEDDING : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी का फंक्शन आज होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई VVIP लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि तोमर की बेटी की आज ग्वालियर में शादी है. शादी समारोह में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की.  संभावना है.

ये बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

बता दें कि इस बड़े इवेंट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेता इस शादी समारोह में शामिल होंगे. इसमें कुछ केंद्रीय मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस में एक बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और रणनीति पर चर्चा की.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस शादी समारोह में लगभग 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 50 अफसरों को भी मैदान में उतारा गया है. ये जवान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था संभालेंगे. ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है. जिला प्रशासन ने सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है. ग्वालियर में शादी समारोह वाले स्थल के आसपास के सभी वीवीआईपी होटल और वीआईपी गेस्ट हाउस मेहमानों के लिए बुक कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : WHEATHER NEWS: पंजाब में दिखा गर्मी का प्रकोप, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में एक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी, 2 की मौत अन्य घायल