वॉट्सएप पर औरंगजेब की फोटो लगाने पर कोल्हापुर में बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज

13

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल शासक औरंगजेब के व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर घमासान मच गया. इस दौरान दू संगठनों ने बुधवार (7 जून) को कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने का आवाहन किया था. हिंदू संगठन के लोग जब वहां इकट्ठा होना शुरू हुए तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है.

पोस्ट शेयर करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पोस्ट शेयर करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग भी की है.  इसको लेकर संगठन ने आज कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई और पत्थरबाजी हुई.

सीएम शिंदे ने की शांति की अपील

इसको लेकर महारष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से शांति की अपील की. उनहोने कहा कि कहा कि पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोनों जिलों के लोगों को शांति बनाए रखने की जरूरत है. दरअसल, राष्ट्रपुरुषों का अपमान करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कोल्हापुर में तनाव का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : WTC में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग 11, इन 5 बल्लेबाजों को मिली जगह

ये भी पढ़ें : सरकार के बुलावे पर बोली पहलवान साक्षी मलिक- बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं