IND VS AUS : टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

19

IND VS AUS :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल का आगाज शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर अब टॉस भी पूरा हो चुकी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी साफ है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.

10 साल से नहीं जीती टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया पिछले 10 साल से वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाई है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद से भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए तरस रही है. पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पटखनी दी थी. ऐसे में आज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 10 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 :

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेयिंग 11  :
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.