RBI ने किया बड़ा ऐलान- ‘कम होगी लोन की EMI, जेब में बचेंगे ज्यादा पैसे’

19

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने जून महीने मेें बड़ा फैसला लेते रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है. बता दें कि तीन दिनों तक चली बैठक में समिति ने रेपो रेट को फिर से नहीं बढ़ाने का फैसला किया. इस तरह रेपो रेट अभी भी 6.50 फीसदी ही है. इस बात की जानकारी खुद रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी. उनहोंने बताया कि  बताया कि मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों ने रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखने का फैसला लिया है. इससे पहले अप्रैल महीने में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक हुई थी और उस बैठक में भी नीतिगत दरों को स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया गया था.