ZOMATO में INVEST करने वालों के लिए राहत की खबर, 76 रुपये के IPO प्राइस लेवल छूने में हुआ कामयाब

26

ZOMATO कंपनी में निवेश करने के लिए राहत की खबर है. जोमैटो का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये के लेवल को वापस छूने में आज कामयाब हो गया. बीएसई पर जोमैटो के स्टॉक ने 76 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. फिलहाल स्टॉक 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 74.96 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

बता दें कि 2023 में स्टॉक मार्च महीने में 49 रुपये तक नीचे जा गिरा था. लेकिन उन स्तरों से जोमैटो के स्टॉक ने निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न महज ढाई महीने के भीतर दे चुका है. जोमैटो को मार्केट कैप 64,172 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि जब स्टॉक एक्सचेंज पर जोमैटो की लिस्टिंग हुई थी तब कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के करीब था.

ये भी पढ़ें : BREAKING: भगवंत मान ने किया कैबिनेट बैठक का ऐलान, इस जिले में होगा मीटिंग का आयोजन

ये भी पढ़ें : Delhi: IP यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम केजरीवाल, कैंपस में लगे मोदी मोदी के नारे