पाक के ड्रोन को BSF के जवानों ने गिराया, हेरोइन बरामद

15
पाक के ड्रोन को BSF के जवानों ने गिराया
पाक के ड्रोन को BSF के जवानों ने गिराया

पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बल ने बुधवार की रात में पाक से आए ड्रोन को जवानों ने मार गिराया। जवानों ने रात करीब 9 बजे के आस पास ड्रोन की हल्की सी आवाज सुनी फिर जवानों ने निशाना लगाते हुए फायरिंग की। और ड्रोन को मार गिराया। इसके साथ ही सुरक्षा बल पूरे इलाके को घेर लिया। मौके पर पंजाब पुलिस की नाक पार्टी भी वहां पहुंच गई। जवान और पुलिस मिलकर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। फिर उन्हें सीमांत गांव के बाहर एक खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन दिखा। फिर उन्हें पीली रंग की पैकेट मिली। दरअसल इस पैकेट में दो किलो पांच सौ ग्राम के हेरोइन मिली। बीएसएफ के जवानों ने इस हेरोइन के पैकेट की पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढें: आज भारतीय जवानों को मिले 331 अफसर, देहरादून में पासिंग आउट परेड