साइक्लोन Biparjoy को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, दोपेहर 1 बजे बुलाई बैठक

12

देश में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ से लड़ने के लिए केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर है. इसी से संबंधित हालात की समीक्षा के लिए सोमवार को एक बैठक बुलाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ‘बिपरजॉय’ के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना है.

गौरतलब है कि मुंबई के कई इलाकों में बीती रात तेज बारिश देखने को मिली. वहीं, समंदर हाई टाइड की चपेट में है. आईएमडी के मुताबिक, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है. राज्य के तटीय हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान की बढ़ती हलचल को देखते हुए कांडला पोर्ट पूरी तरह से खाली कराया गया है.