बढ़ते चक्रवातीय तूफान के खतरों देखते हुए महादेव और नारायण सरोवर मंदिर बंद

12
महादेव और नारायण सरोवर मंदिर बंद
महादेव और नारायण सरोवर मंदिर बंद

Biperjoy Cyclone: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के बढ़ते खतरों को देखते हुए कच्छ के कोटेश्वर महादेव मंदिर और नारायण सरोवर को श्रद्धालुओं के लिए अगले 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. 14 और 15 जून के बीच यहां चक्रवातीय तूफान टकराने की आशंका है. बेट द्वारका इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

ये भी पढें: आईसीडीपी की महाप्रबंधक डेढ़ करोड़ रु गबन के आरोप में गिरफ्तार