इलाज के दौरान माफिया खान मुबारक की मौत

11
माफिया खान मुबारक की मौत
माफिया खान मुबारक की मौत

हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खान मुबारक को निमोनिया हुआ था. बीते काई दिनों से जिला हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था. खान मुबारक अम्बेडकरनगर का रहने वाला था. वह कई बड़े शूटआउट में शामिल था. खान मुबारक का करोड़ों की रंगदारी वसूलने और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में शूटआउट मामले में नाम सामने आया है. फ़िलहाल उसकी मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढें: महिलाओं के लिए पंजाब सरकार की पहल, विदेशों में शोषण से करेंगे बचाव