कर्नाटक में लगभग 5 लाख महिलाओं ने बसों में फ्री यात्रा की

14
कर्नाटक लगभग 5 लाख महिलाओं ने बसों में फ्री यात्रा की
कर्नाटक लगभग 5 लाख महिलाओं ने बसों में फ्री यात्रा की

कर्नाटक सीएम ने शनिवार को पहली गारंटी फ्री बस सेवा लागू कर दी थी. जिसके बाद एक नया आकड़ा सामने आया है. अब तक लगभग 5,71,023 महिलाओं ने फ्री बस सेवा गारंटी का फायदा उठाया. जो महिलाओं ने इस गारंटी का लाभ नहीं उठाया है, वे सरकारी पोर्टल ‘सेवा सिंधु’ पर रजिस्ट्रेशन कराकर ‘शक्ति स्मार्टकार्ड’ के लिए आवेदन करना होगा. फिर वे फ्री में बस में यात्रा कर सकेंगी.

ये भी पढें: भोपाल के सतपुड़ा भवन में भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक