गंगा नहाने आए RAF जवान की मौत, 4 लोगों में से 3 की मौत 1 लापता

13
गंगा नहाने आए RAF जवान की मौत
गंगा नहाने आए RAF जवान की मौत

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगा स्नान करने गए चार लोग नदी में डूब गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर नजदीक के गोताखोर सभी की तलाश कर रहे है। चारों में से तीन की शव मिली और एक अभी तक लापता है। बताया जा रहा है कि मारने वाले RAF के जवान है। वे अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आए थे।

ये भी पढें: तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ्तारी पर खड़गे ने मोदी की निंदा