एनआईए के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने सरफराज को पकड़ा : गृह मंत्री

18

भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के इनपुट के आधार पर इंदौर पुुलिस ने सरफराज नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि एनआईए की ओर से इस बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। उसके बाद इंदौर पुलिस ने सरफराज नाम के संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।