केन्द्र सरकार ने देश को नफरत, निराशा एवं नकारात्मकता के दलदल में धकेला-लाम्बा

103
CENTRAL GOVT.
CENTRAL GOVT.

CENTRAL GOVT.  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं देने, प्रत्येक परिवार को महंगाई एवं देश को असमानता और कर्ज की आग में झोंकने, सिर्फ धन्ना सेठों को मौका देने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने का कोरा झांसा देने तथा समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया। श्रीमती लांबा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आज भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है और देश के संसाधनों का रुख मुट्ठी भर लोगों की ओर मोड़ा जा रहा है।

इसलिए पार्टी के नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफरत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में लाखों-करोड़ों लोग पैदल चल रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा अब जम्मू पहुंच गई है और 3900 किलोमीटर लम्बी यात्रा का आज 131वां दिन है। अब कांग्रेस पार्टी इस ‘‘भारत जोड़ो’’ अभियान को और अधिक व्यापकता प्रदान करने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरु करेगी जिसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी। इस अभियान के तहत देश के छह लाख गांवों, ढाई लाख लाख ग्राम पंचायतों और दस लाख मतदान बूथों तक पहुँचकर राहुल गाँधी का संदेश और मोदी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट हर घर तक पहुँचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ों अभियान की इसलिए जरुरत पड़ी कि देश में मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। वर्ष 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रुपए का था, आज वह 1050 रुपए के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर सौ रुपए प्रति लीटर के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 55 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 90 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी की जांच करेंगे 5 डॉक्टर, ईडी को सौंपेंगे रिपोर्ट