मान को विज्ञापन फाइल को क्लियर करने से कौन रोक रहा है : जाखड़

10
PUNJAB GOVT.
PUNJAB GOVT.

PUNJAB GOVT. : पंजाब को कथित रूप में अभूतपूर्व प्रशासनिक पतन की ओर धकेलने वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने नौकरशाही के साथ तकरार में उलझकर लोगों को निर्बाध शासन देने का नैतिक अधिकार खो दिया है। श्री जाखड़ ने बुधवार को यहां कहा कि केवल 10 करोड़ रुपये के बजट वाले आम आदमी क्लीनिकों की 27 जनवरी को होने वाली शुरुआत पर 30 करोड़ रुपये की इश्तिहारबाजी को अनुचित मानते हुए एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ने सहमति देने से इन्कार कर दिया। यह स्थिति मुख्यमंत्री के लिये चुनौतीपूर्ण है। श्री मान यह स्पष्ट करें कि क्या ऐसी फाइल उक्त अधिकारी के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजी गई थी, या नहीं।

पूर्व सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि श्री मान उच्च पद पर जरूर विराजमान हैं, लेकिन क्या वह वास्तव में सत्ता में हैं, यह सवाल राजनीतिक और प्रशासकीय गलियारों में उठाया जा रहा है। जब पंजाब सरकार अपने दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने के लिए भारी भरकम कर्ज ले रही है, तब सार्वजनिक संसाधनों का यह बेशर्मी भरा दुरुपयोग शर्मनाक है। इस तरह की इश्तिहारबाजी करने का असली मकसद आप का तमिलनाडु में प्रचार करना जान पड़ता है। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिये कि पंजाब से बाहर प्रदेश में ऐसे प्रचार की योजना बनाई गई या नहीं। पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी की ऐसी हरकतों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।