बिहार में येलो अलर्ट, पटना के 24 स्कूल बंद करने का आदेश

12
पटना के 24 स्कूल बंद करने का आदेश
पटना के 24 स्कूल बंद करने का आदेश

Bihar Yellow Alert: बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं। खास तौर पर पटना गर्मी का पारा तेजी से ऊपर जा रहा। बाहर लू चल रही है। भीषण गर्मी और लू की हालत देखते हुए पटना जिले के डीएम ने स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया है। स्कूल 24 जून तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

पटना में गर्मी का पारा

पटना में हर दिन गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है। लोग बारिश की आस लगा रहे है, लेकिन 22 जून तक जिले में बारिश के कोई असार नहीं है। पटना में कल यानी शुक्रवार को पारा 43.6 डिग्री पहुंच गया था। और आस पास के जिलों में भी पारा 36 से 38 डिग्री दर्ज की गई है।

ये भी पढें: आंध्र प्रदेश में अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन की मौत