अमित शाह पहुंचे कच्छ, प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा

12
 अमित शाह पहुंचे कच्छ
 अमित शाह पहुंचे कच्छ

गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपरजॉय से नुकसान इलाकों का जायजा लेने कच्छ पहुंच चुके है। यहां वे कच्छ से साथ साथ जखौ बंदरगाह का भी दौरा करेंगे। शाह ने बताया कि वे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ अन्य कई अधिकारियों के साथ चक्रवात से प्रभावित इलाकों पर समीक्षा बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि शाह हवाई माध्यम से कच्छ और जखौ का दौरा करेंगे। अमित शाह आश्रय शिविरों के लोगों से मिलकर करेंगे। और भुज के स्वामी नारायण मंदिर भी जाएंगे। मंदिर में वितरित किए जा रहे भोजन और सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढें: बिहार में येलो अलर्ट, पटना के 24 स्कूल बंद करने का आदेश