शिवराज ने एमएसएमई विभाग को पुरस्कार के लिए दी बधाई

16
Shivraj Singh
Shivraj Singh

भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग को केंद्र सरकार की ओर से प्राप्त पुरस्कार के लिए बधाई प्रेषित की है। श्री चौहान ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एमएसमएई के विलंबित भुगतानों के निराकरण के लिये मध्यप्रदेश के सूक्ष्म और लघु उद्यम फेसिलिटेशन कॉउन्सिल को स्ट्रांग रिकवरी प्रोसिजर एवं त्वरित निराकरण के लिये, एमएसईएफसी एक्सिलेंस अवार्ड-2022 प्रदान किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विभाग को बधाई दी।