रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में मनाएंगे योग दिवस

13
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में मनाएंगे योग दिवस
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में मनाएंगे योग दिवस

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केरल की दो दिन की यात्रा पर आज कोच्चि जाएंगे. आज शाम राजनाथ सिंह दक्षिणी नौसेना कमान के हाइड्रोग्राफी शिप्स का दौरा करने के साथ ही नेविगेशनल चार्ट्स जारी करेंगे. कल योग दिवस पर राजनाथ सिंह देश में निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर पहली बार नौसेना के साथ सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे.

ये भी पढें: राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे : केजरीवाल