सोनभद्र में गहरी खाई में गिरी बस, 21 यात्री जख्मी

12
सोनभद्र में गहरी खाई में गिरी बस
सोनभद्र में गहरी खाई में गिरी बस

वाराणसी से विन्ध्यनगर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कल रात मारकुंडी घाटी में करीब सौ फीट खाई में गिर गई. बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जिसमें से 21 यात्री घायल हो गए है. मौके पर पुलिस टीम पहुंचर 12 घायलों को एंम्‍बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. शेष बचे लोगों को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि कल रात 1 बजे के आसपास बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में दूसरे मोड़ से 50 फुट नीचे जा गिरी और पलट गई. बस के पीछे आ रहे वाहन के लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी.

ये भी पढें: यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की आशंका